James Anderson, One of the best fast Bowlers in World cricket has added a new feather in his career. James anderson took 350 wickets at Home Ground. Anderson took Kl rahul and Murali Vijay's Wickets. Anderson levelled the record of Anil Kumble who has also taken 350 wickets in Indian Soil. Muttiah Murlitharan has most wickets at home soil. Srilankan legend has 493 test wickets.
#indiavsengland, #lordstest, #jamesanderson
मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स के मैदान पर भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया है. एंडरसन ने अपनी सरजमीं पर 350 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ने ये कारनामा अपने 140 वें टेस्ट मैच में किया है. गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन बारिश के भेंट चढ़ गया था. जिसकी वजह से टॉस भी नहीं हो पाया. इसके बाद दूसरे दिन टॉस हुआ. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. और उनका ये निर्णय बिलकुल सही साबित हुआ.